लाखों रुपये खर्च कर पत्नी को भेजा विदेश, वहां जाकर किया ऐसा काम की पति ने दे दी जान

मामला पंजाब के बरनाला का है, जहां पत्नी के गलत आचरण से परेशान युवक ने जहरीली दवा निगलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान के आधार पर मामले में पत्नी व ससुर के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना गांव छीनीवाल कला की है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी की बेरुखी की बात बयां की है।

वह पत्नी के पास न्यूजीलैंड जाने की तैयारी में था कि अचानक पत्नी नवदीप कौर ने न्यूजीलैंड में एंबेसी से यह शिकायत कर दी कि उसके पति सतनाम सिंह को न्यूजीलैंड में एंट्री न करने दी जाए, क्योंकि उसको पति से जान-माल का खतरा है। नवदीप कौर के इस व्यवहार से तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। मृतक सतनाम सिंह की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने सारी बात बयान की है। थाना महिलकलां के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर नवदीप कौर व ससुर दलजीत के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।