बर्फबारी और कोहरे के कारण धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार, 31 दिसबंर तक 34 ट्रेनें कैंसिल

नई दिल्ली। उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी और कोहरे ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है। राज्य घने कोहरे की चादर से ढक रहे हैं। ऐसे में लोगों के जन जीवन पर असर पड़ा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है। 1 जनवरी तक के लिए कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार ने हिंदुस्तान को बताया, “यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।”

ये हैं कैंसिल हुईं ट्रेने-

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 16 से 31 दिसंबर के बीच कुल 34 ट्रेनें कैंसल रहेंगी, जबकि 26 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई जाएगी और 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा। जिन ट्रेनों को कोहरे के चलते कैंसिल किया जा रहा है उनमें आनंद विहार-सीतामढ़ी, आनंद विहार-दानापुर, दिल्ली जंक्शन-मालदा टाऊन, आनंद विहार-कामाख्या, दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार, नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी, दिल्ल जंक्शन-कटिहार स्पेशल शामिल हैं।

इसके अलावा,

ट्रेन संख्या 02571 – गोरखपुर- आनंद विहार टर्मिनस 16, 20, 23, 27 दिसंबर और 30, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 02572 – अनाद विहार टर्मिनस- गोरखपुर 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।

कोरोना काल में भूमि पेडनेकर ने त्याग दिया मांसाहार, बोलीं- अब पहले से बेहतर महसूस करती हूं

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं:

जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कमी गई है, उनमें रोज चलने वाली दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस अब केवल हफ्ते में दो दिन चलेगी, वहीं 6 दिन चलने वाली कानपुर-नई दिल्ली स्पेशल अब हफ्ते में केवल तीन दिन ही चलेगी।

इसके अलावा,

ट्रेन संख्या 05004 – गोरखपुर- कानपुर अनवरगंज 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच प्रयागराज रामबाग से कानपुर के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 05003 – कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर 16 दिसंबर से 31 दिसबंर के बीच अनवरगंज से प्रयागराज रामबाग तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

किसानों के विरोध के कारण प्रभावित हुई ट्रेनें:

ट्रेन संख्या 05212 – अमृतसर- दरभंगा, 13 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली थी, जो अब रद्द है।

ट्रेन संख्या 04652 – ये अमृतसर से प्रस्थान करने वाली है, अमृतसर-जयनगर, अंबाला से प्रस्थान करने वाली थी। यह अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द है।

Back to top button