त्योहार पर पूर्वांचल आने-जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें सूची; इन स्टेशनों पर रुकेंगी

त्योहारों के लिए पूर्वांचल जाने वाली सभी नियमित ट्रेनें ठसाठस भरी हुई हैं। ऐसे में यात्रियों की राह आसान करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही हैं। इन ट्रेनों को वैसी जगह ठहराव प्रदान किया जा रहा है, जहां से आने-जाने वालों की सबसे अधिक संख्या है। दिल्ली से आजमगढ़, मुजफ्फरपुर, जयनगर, जोगबनी समेत अन्य स्थानों के लिए चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों को खासतौर पर लखनऊ, शाहजहांपुर, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर समेत अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। रेलवे की इस मुहिम से यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

त्योहारों के मौसम में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनों को कई जरूरी स्टेशनों पर ठहराव प्रदान करेगा। ट्रेन संख्या 04038/04037 दिल्ली जंक्शन-आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन स्पेशल 27 अक्तूबर को चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव बरेली, हरदोई और लखनऊ स्टेशन पर दिया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 04058/04057 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 24 अक्तूबर को चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में चंदौसी, हरदोई और लखनऊ स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 05284/05283 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 6 अक्तूबर को चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, शाहजहानापुर, हरदोई और लखनऊ स्टेशन पर ठहरेगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 25 अक्तूबर को चलेगी। वापसी दिशा में 26 अक्तूबर को चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर और लखनऊ स्टेशन ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 29 अक्तूबर को चलेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 31 अक्तूबर को चलेगी। यह ट्रेन बरास्ता बरेली कैंट, शाहजहांपुर और सीतापुर चलेगी। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने यह पहल की है।

रेलवे ने एक अन्य पूजा स्पेशल ट्रेन (09067) उधना जंक्शन-बरौनी जंक्शन के बीच चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 09068 बरौनी जंक्शन-उधना जंक्शन के बीच 11 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

Back to top button