संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी पर आजमाएं विशेष उपाय

सनातन धर्म में सभी त्योहारों को अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। ठीक इसी प्रकार जन्माष्टमी के पर्व को घूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन मथुरा समेत देश-विदेश में खास रौनक देखने को मिलती है। मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन विशेष उपाय करने से साधक को जीवन की सभी समस्या से मुक्ति मिलती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी के चमत्कारी उपाय के बारे में।

जन्माष्टमी के उपाय

1.अगर आप संतान सुख की प्राप्ति से वंचित हैं, तो ऐसे में जन्‍माष्‍टमी के दिन किए गए उपाय आपके लिए बेहद कारगार साबित होंगे। इस शुभ तिथि पर पति और पत्‍नी लड्डू गोपाल की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें और माखन मिश्री का भोग लगाएं। अंत में प्रभु से संतान प्राप्ति के लिए कामना करें। साथ ही व्रत रखें। मान्यता है कि इस उपाय को सच्चे मन से करने से संतान की प्राप्ति होती है।

2. अगर आप जीवन में संतान से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस पेरशानी से मुक्ति पाने के लिए जन्‍माष्‍टमी का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा के दौरान निम्न मंत्र का जप करें। मान्यता है कि इस मंत्र के जप के द्वारा संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होती है और मंत्र के जप के लिए तुलसी माला का प्रयोग करना चाहिए।

देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।

2.धार्मिक मान्यता है कि जन्‍माष्‍टमी के दिन निम्न मंत्र का जप करने से साधक के घर में नन्हे मेहमान का आगमन होता है और लड्डू गोपाल जैसी सुन्दर संतान प्राप्त होती है।

सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज। अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच।।

3अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा-अर्चना करें और माखन मिश्री का भोग लगाएं। पूजा के दौरान निम्न मंत्र का जप करें। माना जाता है कि इस टोटके को करने से आर्थिक समस्या दूर होती है।

क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।

Back to top button