up चुनाव : नहीं करेंगे मुलायम सिंह प्रचार SP-कांग्रेस गठबंधन से नाराज

लखनऊ
अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने करारा झटका दिया है। मुलायम ने कहा कि वह सपा और कांग्रेस के बीच हुए इस गठबंधन के समर्थन में नहीं हैं और वह इसके समर्थन में प्रचार नहीं करेंगे।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने और जीतने में सक्षम है। इसीलिए पार्टी को किसी के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के समर्थन में वह कहीं भी प्रचार करने नहीं जाएंगे।
उत्तराखंड चुनाव : कांग्रेस का विधायक थामा भाजपा का हाथ
अखिलेश यादव के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इस गठबंधन से हमारी पार्टी के नेताओं को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारे जो नेता हैं वह क्षेत्र में काम कर रहे थे। उनके टिकट कट गए हैं, अब वह क्या करेंगे? उन्होंने 5 साल के लिए मौका गंवा दिया।’ गठबंधन से नाराज मुलायम सिंह ने कहा कि मैं इस समझौते के खिलाफ हूं।