दक्षिण कोरिया ने भी लांच किया जासूसी सेटेलाइट

उत्तर कोरिया के बाद अब दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कैलीफोर्निया स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे से पहला जासूसी सेटेलाइट सफलतापूर्वक लांच किया। वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से स्पेसएक्स फाल्कन 9 राकेट की मदद से इसे लांच किया गया। इससे पहले पिछले महीने उत्तर कोरिया ने तीसरे प्रयास में अपना जासूसी सेटेलाइट कक्षा में स्थापित किया था।
2025 तक चार और जासूसी सेटेलाइट लांच करेगा द कोरिया
दक्षिण कोरिया स्पेसएक्स के साथ 2025 तक चार और जासूसी सेटेलाइट लांच करेगा। उत्तर कोरिया पर बेहतर निगरानी के लिए दक्षिण कोरिया चार और सेटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बना रहा है। इस योजना से दोनों कोरियाई देशों के बीच हथियारों की होड़ बढ़ने की उम्मीद है।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित होने के एक घंटे के बाद कैलीफोर्निया स्थित ग्राउंड स्टेशन के साथ सफलतापूर्वक संचार स्थापित हो गया। सेटेलाइट के सफल लां¨चग के साथ हमारी सेना ने स्वतंत्र खुफिया निगरानी और सैन्य परीक्षण क्षमताओं को सुरक्षित कर लिया है।’
उत्तर कोरिया ने दी धमकी
उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि अगर उसके सेटेलाइट के संचालन में कोई हस्तक्षेप करेगा तो वह युद्ध की घोषणा पर विचार कर सकता है। प्योंगयांग अंतरिक्ष में अमेरिकी हस्तक्षेप का मुंहतोड़ जवाब देगा। अमेरिका ने कहा था कि वह अपने जासूसी सेटेलाइट से उत्तर कोरिया के जासूसी सेटेलाइट के संचालन में हस्तक्षेप कर सकता है।