साऊथ अफ्रीका के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा…

 साऊथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 39 साल के हाशिम अमला ने कहा कि, मैं सभी खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को उनके समथर्न के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि वह बहुत सारी उपलब्धियां हासिल करें। बता दें कि अमला दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाजा रहे।

अमला ने 124 टेस्ट में 46.64 की औसत से 9,282 रन बनाए। वह जैक्स कैलिस के 13,206 के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2004 से 2019 तक साउथ अफ्रीका के लिए सभी प्रारूपों में 18,672 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 27 एकदिवसीय शतक बनाए। इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

टेस्ट में जड़ा है तिहरा शतक

गौरतलब हो कि 2012 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अमला ने नाबाद 311 रन की पारी खेली थी। यह दक्षिण अफ्रीका के किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टेस्ट स्कोर है। वह सरे टीम का हिस्सा थे, जिसने 2022 में काउंटी चैंपियनशिप जीती थी। अमला ने 181 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 49.46 से 8113 रन बनाए। वहीं, 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.60 के औसत से 1277 रन बनाए। अमला ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 19,521 रन बनाए।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट, जिन्होंने सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में अमला के साथ काम किया, ने उन्हें खेल का एक खिलाड़ी महान बताया। उन्होंने कहा, “सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में हर कोई हाशिम के संन्यास लेने से दुखी होगा, लेकिन हम सभी एक शानदार करियर की सराहना करते हैं। हाशिम एक शानदार क्रिकेटर और एक अद्भुत व्यक्ति हैं। वह टीम के लिए मैदान पर और बाहर हमेशा मौजूद रहे, युवा क्रिकेटरों ने उनसे बहुत कुछ सीखा।”

Back to top button