जल्द लांच होगा Vivo X Fold+ स्मार्टफोन, जाने कमाल की खासियत

वीवो जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन- Vivo X Fold+ को लॉन्च करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 26 सितंबर को अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश करने वाली है. कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कन्फर्म करने के साथ फोन का ऑफिशियल फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है. नया फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वीवो X फोल्ड के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री करने वाला है.

डिवाइस पहले ही TENAA डेटाबेस पर सामने आ चुका है और वीवो के एक अधिकारी ने इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. अब आगामी X Fold+ के कलर ऑप्शन ऑनलाइन सामने आए हैं. कंपनी डिवाइस को लाल और नीले रंग में पेश कर सकती है.

Vivo X Fold+ के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी वीवो एक्स फोल्ड + के साथ 8.03 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले देगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. डिवाइस को 30 डिग्री, 90 डिग्री और 120 डिग्री ऐंगल पर फोल्ड किया जा सकता है. फोन के दोनों डिस्प्ले में एक इंटीग्रेटेड अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सें

Back to top button