जल्द जारी होने वाला है ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (AISSEE Result 2024) घोषित करेगी। अभ्यर्थी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, रिजल्ट की डेट और टाइम के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि जल्दी ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। संभावना है कि एनटीए आज शाम तक भी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दे।

28 जनवरी को हुई थी परीक्षा
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2024 को किया गया था। कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक कराई गई थी। वहीं, कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

AISSEE Result 2024: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकेंगे:
आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
अब होमपेज पर AISSEE परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पेज खुल जाएगा।
आवश्यक स्थानों में अपनी जन्मतिथि और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
अपनी लॉगिन जानकारी भरें और सबमिट कर दें।
एआईएसएसईई परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
सैनिक स्कूल परिणाम की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
अपने रिकॉर्ड के लिए परिणाम प्रिंट कर लें।

Back to top button