जल्द ही हार्दिक पांड्या के घर में भी बजेगी शहनाई, दिसंबर में होगी शादी

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के घर खुशियों की बहार आने वाली हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले उनके भाई क्रुणाल पांड्या जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां भी लगभग मुक्कमल हो गई है। 26 वर्षीय क्रुणाल पांड्या काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा को डेट कर रहे थे जिसके बाद दोनों में इस दोस्ती को शादी जैसे पवित्र रिश्ते में तब्दील करने का फैसला लिया।
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी अनुसार क्रुणाल 27 दिसंबर को मुंबई के सांता क्रूज के एक पांच सितारा होटल में शादी करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में क्रुणाल पांड्या ने बताया कि, ‘परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों के बीच वह शादी करेंगे। उसी शाम रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा।’ क्रुणाल ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसी लड़की से शादी करने जा रहा हूं जो मेरे लिए एक दोस्त जैसी है और जो मुझे अच्छी तरह से समझती भी है। जब क्रुणाल से पंखुड़ी से पहली मुलाकात कैसे हुई का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,’वह मेरे एक दोस्त की दोस्त है। दो साल पहले हम एक कॉमन गेटटूगेदर में मिली थी। बस इसी के बाद से हमने एक-दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया। हम दोनों एक ही उम्र के हैं इसलिए आपस में म्यूचल अंडरस्टैंडिंग है’।
इसे भी पढ़े: सानिया मिर्जा की इन ताजा तस्वीरों ने दुनिया भर के लोगों को बनाया अपना दीवाना
क्रुणाल ने कहा कि, ‘पंखुड़ी की सादगी और सहयोगी नेचर उन्हें बेहद पसंद है।’ बता दें कि पंखुड़ी पिछले पांच साल से मुंबई में रह रही हैं और फिल्म मार्केटिंग में काम कर रही थीं, लेकिन पिछले एक साल से वह इस प्रोफेशन से दूर हैं। पहले किसने प्रपोज किया के सवाल पर क्रुणाल का कहना था कि, ‘आईपीएल-10 में मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के बाद मैंने पंखुड़ी को प्रपोज किया। मुझे फाइनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया था। तब मैंने सोचा कि यही सही वक्त है पंखुड़ी को प्रपोज करने का।’
क्रुणाल ने आगे कहा कि ‘पंखुड़ी ने तुरंत हां कर दी, मेरा परिवार भी बहुत खुश है। ‘मेरा मानना है कि अगर आपको सही पार्टनर मिल जाता है, जो रिलेशनशिप आपकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा बन जाता है और मुझे सही साथी मिल गया हैं। बता दें कि आईपीएल 10 के फाइनल मैच के दौरान क्रुणाल की गर्लफ्रेंड पंखुड़ी भी मैच देखने गईं थी।
क्रुणाल की जिंदगी में क्रिकेट से बढ़कर कोई नहीं। पंखुड़ी क्रिकेट को कितना पंसद करती हैं सवाल पूछे जाने पर क्रुणाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘वह मेरी जिंदगी में क्रिकेट की अहमियत समझती है और मुझे सपोर्ट भी करती है। वह क्रिकेट नहीं देखती अगर मैं ना खेल रहा हूं तो।’ क्रुणाल के पिता हिमांशु पांड्या का कहना है कि, ‘हमारा आशीर्वाद क्रुणाल और पंखुड़ी के साथ है। मैं उन्हें एक अच्छी जिंदगी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’ उन्होंने कहा कि, ‘शादी के बाद पंखुड़ी भी हमारे वडोदरा वाले नए घर में रहेंगी।’ क्रुणाल के पिता ने कहा, ‘शादी को लेकर सभी परिवार के सदस्य काफी खुश हैं और जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।’
बता दें कि पंखुड़ी के बारे में हार्दिक पांड्या भी काफी पहले से जानते हैं। पंखुड़ी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों भाइयों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।