जल्द ही एक अौर मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है उत्‍तर कोरिया, बुरा होगा इसका असर

उत्‍तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। पिछले दिनों उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर बता दिया कि वह किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। अब रूस के एक सांसद ने दावा किया है कि प्योंगयांग इन दिनों एक लंबी दूरी की मिसाइल परीक्षण की तैयारी में जुटा हुआ है। अगर उत्तर कोरिया ऐसा करता है तो एक बार फिर से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ना तय है।Soon an missile test

बताया जा रहा है कि रूसी संसद के अंतरराष्ट्रीय मामलों की कमिटी के सदस्य अंतोन मोरोजोव और दो अन्य सांसदों ने 2 से 6 अक्टूबर को उत्तर कोरिया का दौरा किया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया की लंबी दूरी की मिसाइल अमेरिका के पश्चिमी तट तक पहुंच सकती है।

मोरोजोव ने बताया, ‘वे (उत्तर कोरिया) लंबी दूरी के मिसाइल के परीक्षण की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने हमें एक फॉर्मूला भी बताया और दावा किया कि यह मिसाइल अमेरिकी के पश्चिमी तट तक पहुंच सकती है। जहां तक हम समझ पा रहे हैं उत्तर कोरिया निकट भविष्य में एक और लंबी दूरी का मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है।’

इसे भी पढ़े: बीच में ही रुकी सऊदी किंग की सोने की सीढ़ियां, फिर जो हुआ देख के दंग रह गये लोग

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन को धमकी दे चुके हैं। लेकिन किम जोंग किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं और लगातार मिसाइल परीक्षण करते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button