कमज़ोरों की मदद को लेकर सामने आए सोनू सूद, मंशा का ही बन रहा मजाक

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के बीच परेशान और कमज़ोर लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासियों को उनके घर वापस भेजने से लेकर विदेश में फंसे स्टूडेंट्स के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक करने तक. सोनू ने उन लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. सोशल मीडिया पर उनके इन नेक कामों की काफी सराहना की गयी.

सोनू सूद

हालांकि सोनू के एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने नयी कंट्रोवर्सी को जन्म दे दिया. कई लोगों ने उनपर इल्जाम लगाया कि महामारी के दौरान की गयी लोगों की मदद सोनू की टीम के पीआर गेम से ज्यादा कुछ नहीं है.

दरअसल रविवार को एक नये ट्विटर अकाउंट से सोनू सूद को महिला ने अपने बेटे की ओपन हार्ट सर्जरी की रिक्वेस्ट की थी. जिसका जवाब सोनू सूद ने उसके बेटे की सर्जरी का इंतजाम करा के दिया. इस अकाउंट के लिए सोनू को ट्रोल किया जाने लगा कि वो नया अकाउंट बनवाकर ट्वीट करवाते हैं और फिर मदद का दिखावा करते हैं.

Back to top button