सोनीपत पहुंची स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव; EVM को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज
सोनीपत में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश में बीमा सखी योजना के तहत 33 हजार सखी बनाई जाएंगी, ताकि सभी लोगों को बीमा योजना के प्रति जागरूक किया जा सके। सरकार का उद्देश्य है कि बीमा सखी योजना के तहत सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि लोकसभा में भाजपा की सरकार बनी तो ईवीएम में गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी थी तो कांग्रेस इस बात का भी जवाब दे।
मंत्री आरती सिंह राव 9 दिसंबर को पानीपत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सोनीपत पहुंची। सेक्टर-14 स्थित विधायक निखिल मदान के कार्यालय में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने किसानों के दिल्ली कूच के सवाल पर कहा कि किसानों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से कमेटी का गठन किया गया है।
किसानों की सुनवाई कमेटी के माध्यम से की जाएगी। किसानों की मांग पर पंजाब व हरियाणा के सेवानिवृत्त न्यायाधीश कमेटी का नेतृत्व कर रहे हैं। सरकार किसानों की सभी मांगों पर सुनवाई कर रही है। प्रदेश में सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी के अनुसार ही होती है। आरती सिंह राव ने कहा कि अगर किसान किसी अन्य प्रदेश से हैं तो वह अपने ही प्रदेश में प्रदर्शन करें, हरियाणा से क्यों। किसी भी बात को शांतिपूर्ण तरीके से रखा जा सकता है, सरकार हर बात सुनने को तैयार
जिला नागरिक अस्पताल में बदलाव जरूरी
जिला नागरिक अस्पताल में अव्यवस्था के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल को लेकर विधायक निखिल मदान के साथ काफी चर्चा की गई है। नये सीएमओ की नियुक्ति की गई है। चर्चा में नागरिक अस्पताल में बदलाव का विषय भी शामिल रहा। नागरिक अस्पताल में बदलाव लाना जरूरी है। यहां जो भी कमियां सामने आ रही हैं, उन्हें वक्त के साथ दूर किया जाएगा।