सोनीपत: काम से लौट रहे फैक्टरी कर्मी से 5100 रुपये की लूट

सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी कर्मी पर हमला कर तीन युवक 5100 रुपये लूटकर भाग गए। घायल युवक ने एक आरोपी को पहचान लिया। मेडिकल कराकर मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के गांव नगला भवानी निवासी देवेंद्र ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह फिलहाल दादा भैया मंदिर के पास कुंडली में किराए पर रहता है। वह कुंडली स्थित फैक्टरी में नौकरी करता है। रात पौने नौ बजे वह फैक्टरी से कमरे पर जाने के लिए निकला था। जब वह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी के सामने पहुंचा तो एक बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे। तीनों ने आते ही उस पर हमला कर दिया। उसे लात-घूसे मारने लगे। उसकी पिटाई कर युवक उससे 5100 रुपये लूटकर भाग गए।
उसने एक युवक को पहचान लिया। वह गांव गढ़ी कुंडली का भोलू था। वह दो अन्य को भी सामने आने पर पहचान सकता है। चेहरे पर ज्यादा चोट होने के कारण वह डर गया और कमरे पर चला गया। उसने अपने चाचा इंद्रपाल को मामले से अवगत कराया। उसके बाद डायल 112 पर कॉल की और मेडिकल करवाने चला गया। इसके बाद उसने थाने में जाकर मामले की शिकायत दी। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम युवकों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।