अफेयर की खबरों के बीच सोनम के रिसेप्शन में साथ पहुंचे रणबीर-आलिया

मंगलवार को सोनम कपूर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। मंगलवार की शाम को मुंबई के फाइव स्टार होटल द लीला में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा। सभी ने जमकर मस्ती और धमाल किया। इस पार्टी में वैसे तो सभी बेहद सुंदर लग रहे थे लेकिन जैसे ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एंट्री मारी सबकी निगाहें उनपर ही आकर टिक गई।
इस पार्टी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एक साथ पहुंचकर सबको चौंका दिया। एक साथ इस तरह पहुंचने से दोनों के बीच अफेयर होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले भी रणवीर और आलिया को कई बार एक साथ देखा गया है।
लेकिन यह पहला मौका है जब किसी वेडिंग पार्टी में दोनों न सिर्फ एक साथ पहुंचे बल्कि मीडिया के सामने बेझिझक तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। बता दें कि करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम कर रहे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का अफेयर इन दिनों सुर्खियों में है। इस अफेयर की खबरों को और पुख्ता करती है आलिया और रणबीर की ये तस्वीरें।
हाल ही में मुंबई में ‘राजी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इस फिल्म को देखने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। आलिया की इस फिल्म को देखने के लिए उनकी मम्मी सोनी राजदान और उनके खास दोस्त रणबीर कपूर भी पहुंचे थे। जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी।
आलिया और रणबीर को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो जरूर पक रहा है।हालांकि आलिया और रणबीर ने एक-दूसरे के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ बयान नहीं दिया है लेकिन इनकी क्लोजनेस को देखते हुए, बातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं।