आमिर खान के साथ इस अभियान पर काम करते दिखे बेटे आजाद….

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फिल्मों के अलावा जब भी वक्त मिलता है वह सामाजिक कार्यों में जुट जाते हैं। महाराष्ट्र में सूखे की समस्या को लेकर वह पानी फाउंडेशन के जरिए लगातार काम कर रहे हैं। आमिर की यह मुहिम महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों के लिए है।
शनिवार को आमिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘सूखे की समस्या को लेकर हम जितना काम करना चाहते हैं उसमें कई अड़चनें भी आ रही हैं। जिसके बाद हमने पूरे प्रोग्राम को फिर से तैयार किया है जिससे हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें और सूखाग्रस्त इलाकों में मदद पहुंच सके।’
1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर आमिर महाराष्ट्र में ‘महाश्रमदान’ के कार्यक्रम की भी योजना बना रहे हैं। आमिर ने बताया कि ‘मजदूर दिवस के दिन हमने पानी फाउंडेशन के जरिए लोगों को महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों में पहुंचकर महाश्रमदान करने की अपील की है। इसके लिए हमारी वेबसाइट पर लोग आकर खुद का नाम रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है।’
वहीं जब आमिर से पूछा गया कि उनके बच्चे किस तरह इस काम में मदद कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि ‘जुनैद हमारे साथ काम करने में काफी एक्टिव हैं। वह हर दिन पानी फाउंडेशन के ऑफिस जाते हैं। इरा अभी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं तो वह यहां नहीं आ पाईं।’
बेटे आजाद को लेकर आमिर ने कहा, ‘हमने आजाद को भी पानी बचाने के लिए तैयार किया है। जब वह ब्रश करते हैं तो पानी की हर एक बूंद की कीमत समझते हुए उसे बचाने की कोशिश करते हैं। हमारा पूरा परिवार पानी का इस्तेमाल बड़े ही ध्यान से करता है।’ बता दें कि आमिर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में व्यस्त हैं।