कुछ ऐसा है भारती का ‘WEDDING PLAN’, आप भी जानकर हो जायेंगे ROMENTIC

जल्द ही कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. हर्ष और भारती 3 दिसंबर 2017 को शादी करने वाले है. सुनने में आया है कि भारती और हर्ष गोवा में शादी करेंगे. इन दिनों दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में बिजी है. हाल ही में भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की है जिसमे दोनों अपनी शादी का कार्ड पसंद करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही भारती ने अपने शादी के गहनों की भी फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.

कुछ ऐसा है भारती का 'WEDDING PLAN', आप भी जानकर हो जायेंगे ROMENTIC

इन दिनों भारती अपनी शादी की शॉपिंग में बिजी है. भारती की शॉपिंग में उनके कपड़ो से लेकर गहनों तक की चीज़े शामिल है. पिछले दिनों ही भारती अपने होने वाले जीवन साथी के साथ पंजाब के अमृतसर में ‘स्वर्ण मंदिर’ दर्शन के लिए पहुंची थी. वहा की फोटोज भी भारती ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जो फैंस को काफी पसंद भी आई थी. बता दे भारती और हर्ष नाच बलिये में भी नजर आ चुके है. दोनों की जोड़ी परफेक्ट मानी जाती है. कुछ दिनों पहले इस कपल ने प्री वेडिंग शूट भी करवाया था. अपने होने वाले पति के बारे में बताते हुए भारती ने कहा भी था कि, ‘मैं खुद काफी बोलती हूं इसलिए मुझे ऐसा पति चाहिए था जो शांत हो और जो मुझे समझे. जो काफी मैच्योर हो और मुझे काफी प्यार दे.’

इसे भी देखें:- कल्कि कोचलिन दीवानी हैं लडकों के इन 3 अंगों की, जानकर आप भी रह जायेगे दंग

भारती ने अपनी शादी के बाद की प्लानिंग काफी पहले से कर रखी है. उन्होंने बताया था कि अक्टूबर के आखिर से वो छुट्टी पर जा रही हैं और दिसंबर में शादी के 20-25 दिन बाद वापस काम पर लौटेंगी. इस उन्होंने यूरोप में हनीमून का प्लान बनाया है.जिसमें यूरोप के अलग अलग शहरों में वो धूमेंगी. जिसने ग्रीस, स्पेन, बारसीलोना, इटली जैसी जगह शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button