60 साल के बुजुर्ग और खूंखार तेंदुये के बीच हुआ कुछ ऐसा कि उल्टे पैर भागा

कांडा करड़िया गांव में सोमवार रात करीब 2.30 बजे तेंदुए ने एक 60 साल के आदमी पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि वह उल्टे पैर लौट गया।

तेंदुए ने एक ग्रामीण पर हमला किया तो बचाव में ग्रामीण भी तेंदुए से भिड़ गया। पांच मिनट की गुत्थमगुत्था के बाद तेंदुआ भाग खड़ा हुआ, लेकिन घर के बाहर से पालतू कुत्ते को उठा ले गया। हमले में ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ है।
गांव वालों ने बताया गया कि रात करीब ढाई बजे कांडा करड़िया निवासी पूरन सिंह भंडारी (60) शौच के लिए घर से बाहर निकले। इसी बीच दरवाजा खुला पाकर तेंदुआ घर में घुस गया। शौच से लौटे पूरन घर के भीतर जाकर दरवाजा बंद करने लगे तभी तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया। होश खोए बिना पूरन सिंह तेंदुए से भिड़ गए।