दिल्ली में लगे राहुल के खिलाफ कुछ ऐसे पोस्टर

नई दिल्ली। संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी से गले मिलने के बाद जगह-जगह पोस्टर वार शुरू हो गया है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें राहुल गांधी का पीएम मोदी से गले मिलने वाला फोटो लगाया गया था, साथ ही इस पोस्टर में लिखा था- ‘नफरत से नहीं प्यार से जीतेंगे’। अब पोस्टर को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल से नसीहत मिलनी शुरू हो गई है। इस बाबत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं। इनमें राहुल गांधी को 84 दंगों की पीड़ितों से मिलने की सलाह दी गई है।दिल्ली में लगे राहुल के खिलाफ कुछ ऐसे पोस्टर

भाजपा-अकाली दल के विधायक और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में पोस्टर लगवाकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। इन पोस्टरों में लिखा है- ‘राहुल गांधी को जगदीश कौर और उनके जैसे हज़ारों परिवारों से मिलना चाहिए, जिनके परिवार को 1984 जनसंहार में जिंदा जला दिया गया था।’ 

इसके अलावा, इन पोस्टरों में लिखा है- ‘प्रचार पाने के लिए गले मत मिलो राहुल गांधी! कांग्रेस के दिए जख्म मिटाने के लिए गले मिलो’। पोस्टर में यह भी लिखा है- ‘है दम अपने परिवार की फैलाई नफरत मिटाने का?’ इसके साथ ही इस पोस्टर में राहुल गांधी का पीएम मोदी से गले मिलते हुए फोटो भी लगाया गया है।

Back to top button