सजा मिलते ही सलमान खान को लेकर जेल में किए गए कुछ खास बदलाव….

काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा मिलने के बाद सलमान खान की बेल पर फैसला अब कल तक के लिए टल गया है। इसका मतलब साफ है कि अब सलमान को एक रात और जेल में गुजरानी होगी। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं जब सलमान को जेल की हवा खानी पड़ी हो, इसके पहले भी वह तीन बार जोधपुर जेल में 18 रातें बिता चुके हैं। मगर इस बार सजा मिलते ही जेल प्रशासन ने सलमान के लिए अपने नियमों में कुछ खास ढील देते हुए ये अहम बदलाव किए।
जहां आम कैदियों को सोने के लिए फर्श का ही इस्तेमाल करना होता है तो सलमान के लिए खास इंतजाम पहले से ही किए जा चुके थे। उनके लिए एक बेड की व्यवस्था की गई है।
जहां सामान्य कैदियों को सलाखों के पीछे पंखे तक की सुविधा नहीं होती। मगर खबर है कि सलमान को बेड के साथ-साथ कूलर भी मुहैया कराया गया है।
सलमान के लिए जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ये जानकारी देते हुए जोधपुर डीआईजी (जेल) विक्रम सिंह ने कहा- सलमान के लिए मल्टीपल लेयर सिक्युरिटी रखी गई है। उन्हें अलग बैरक में रखा गया है।
नियम के अनुसार जेल में बंद किसी भी कैदी से दिन में एक या फिर दो लोग ही जेल प्रशासन की अनुमति और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही मिल सकते हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने उनसे मिलने पहुंची प्रीति जिंटा की न तो तलाशी ली और ना ही रजिस्टर में उनके हस्ताक्षर कराए।
दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिंता जेल पहुंचीं। जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दोनों बहनों से मिलने के लिए सलमान खान को जेलर के कमरे में लाया गया। शुक्रवार सुबह सलमान खान का बॉडीगॉर्ड शेरा और दो अन्य लोग भी जेल पहुंचे थे। फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला के भी जोधपुर पहुंचने की बात कही जा रही है।