IAS मे पूछे गये कुछ ऐसे सवाल जिसे आजतक नहीं बता सकता कोई, जैसे……बार क्या आता है ?

सवाल : वो क्या हैं जो साल में 1 बार, महीने में 2 बार, हफ्ते में 4 बार और दिन में 6 बार आती हैं ?

जवाब : वो “F” हैं जो साल ( January, February,…Etc. ) में 1 बार,

महीने ( First Week, Second Week, Third Week, Forth Week ) में 2 बार,

हफ्ते ( first day, second day, third day, fourth day, fifth day, sixth day and seventh day ) में 4 बार और दिन ( four, five, fourteen, fifteen, twenty four ) में 6 बार आता हैं |

सवाल : बाप ने बेटी को 1 गिफ्ट दिया और कहा भूख लगे तो खा लेना प्यास लगे तो पी लेना और ठंड लगे तो जला लेना, बताइए उसके बाप ने उसे क्या दिया था ?

बोलती तस्वीर: बुरे वक्त में कभी हार नहीं माननी चाहिए

इस तरह के सवालों में 99 प्रतिशत से अधिक कैंडिडेटस गहरी सोच में डूब जाते हैं और उनका दिमाग खराब हो जाता हैं | फिर वो गलत जवाब दे बैठते हैं |
जवाब : उस लड़की के पिता ने उसे नारियल दिया था जिसको वो प्यास लगने पर पी सकती थी, भूख लगने पर खा सकती थी और ठण्ड लगने पर जला सकती थी |

Back to top button