आज दूती चंद का फाइनल, एथलेटिक्स में कुछ और मेडल आने की उम्मीदें

नई दिल्ली. एशियन गेम्स में मेडल के लिए भारत की नजरें आज एक बार फिर से एथलेटिक्स इवेंट पर टिकी होंगी. एथलेेटिक्स में 200 मीटर की महिलाओं की रेस में भारत की दूती चंद सोना जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं वहीं पुरुषों के ट्रिपल जंप प्रतियोगिता में भी भारत की झोली में पदक गिर सकता है. इसके अलावा आज पुरुषों के 1500 मी. रेस का क्वालिफिकेशन होना है, जिसमें आज एक बार फिर से मंजीत सिंह और जॉनसन जिन्सन भारत की दावेदारी पेश करेंगे.

ट्रैक एंड फील्ड इवेंट  के अलावा मुक्केबाजी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं महिला हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला चीन से भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि भारत एशियन गेम्स की मेडल टैली में फिलहाल 8वें नंबर पर है. उसने अब तक 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज सहित कुल 50 पदक जीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button