प्रियंका और निक के रिश्तों का कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिश्ता सुर्खियों में छाया हुआ है. अपनी देसी गर्ल का दिल एक विदेशी मुंडे पर आया है. खुद से करीब 11 साल छोटे निक के प्यार में पड़ी प्रियंका हाल ही में उन्हें भारत लेकर आई थीं. अब भारत में ससुराल है तो निक को यहां तो आना ही होगा. देसी गर्ल के देश में आकर निक ने प्रियंका के घरवालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और खूब मस्ती की. इनकी वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.प्रियंका और निक के रिश्तों का कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर बन रहा है मजाक

https://twitter.com/samhitha_reddy1/status/1022733045021863936

https://twitter.com/nickjsmemes/status/1022743827663282177

https://twitter.com/instabollyville/status/1023259741068226561

दोनों की तस्वीरों के साथ-साथ सगाई की खबरें भी वायरल होने लगीं. अभी लोगों को अंगूठी एक्सचेंज करते हुए तस्वीरों का इंतजार था कि सुनने को मिला प्रियंका ने अपने बर्थडे ही निक से सगाई कर ली. एनी वे सगाई हो गई तो हो गई. लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर जो मीम्स चल रहे हैं. उनका कोई मुकाबला नहीं. अगर आप सगाई की तस्वीरें ना देख पाने के चलते जरा भी दुखी हैं तो इन मीम्स पर नजर डालिए एंटरटेनमेंट पक्का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button