तो अब YouTube पर अपने दोस्तों संग ऐसे कर सकते हैं चैट

गूगल के वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मान लीजिए आप कुछ देख रहे हैं और उसे तुरंत ही अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हो तो वहीं क्या आपको पता है शेयर करने के साथ आप अपने दोस्तों के साथ चैट भी कर सकते हैं वो भी वीडियो को देखते हुए. इसका मतलब ये हुआ कि चैट करने के लिए आपको अपना यूट्यूब बंद नहीं करना पड़ेगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ऐसा करने के लिए आपको क्या करना होगा.
YouTube एप पर कैसे करें इस्तेमाल
यूट्यूब एप को खोलकर लॉगइन करें
इसके बाद एक्टिवीटि टैब पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद दो सबहेड्स दिखाई देंगे. शेयर और नॉटिफिकेशन्स नाम के. शेयर्ड पर क्लिक करें
इसके बाद कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें
जानिए, XIAOMI MI MIX 2 और HONOR 10, स्पेसिपिक्शन और फीचर्स के बारे में…
कॉन्टैक्ट्स दिखने के बाद यूट्यूब आपको इस रूप में दिखाएगा जैसे आप उन्हें जानते हों. इसे आप क्विक शॉर्टकर्ट के रूप में भी जोड़ सकते हैं.
यूट्यूब आपको और भी ऑप्शन देगा जैसे एड मोर कॉन्टैक्ट्स
सबसे पहले आपको एक इंविटेशन लिंक सेंड करना होगा. इसके बाद ये लिंक आपको अपने दोस्तों को भेजना होगा जिससे वो इसे अपने कॉन्टैक्ट में जोड़ सकें.
दूसरा, फाइंड इन यॉर फोन बुक, ये एक आसान तरीका है जिसकी मदद से यूट्यूब के पास आपके कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस होगा.
इसके बाद आपको टैप ऑन चैट पर क्लिक करना होगा जिससे पर्सनल चैट विंडो खुल जाएगा.
शेयर्ड टैब की मदद से आप चैट के लिए एक ग्रुप भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ग्रुप नेम बनाना होगा और उसके बाद उसमें लोगों को जोड़ना होगा.
हालांकि इस बात पर जरूर ध्यान दें कि यूजर का यूट्यूब नॉटिफिकेशन ऑन हो. नहीं तो वहीं नॉटिफाई नहीं मिलेगा.
वेब पर कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
यूट्यूब को खोलकर लॉगइन करें
क्विक लॉन्चर और बेल के बीच शेयर बटन को सर्च करें
आईकन पर क्लिक करते ही यूट्यूब में जितने भी कॉन्टैक्ट्स होंगे वो सामने आ जाएंगे.
नए कॉन्टैक्ट को जोड़ने के लिए, कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें और टैब के राइट पर क्लिक करें
इसके बाद आपके पास कुछ कॉन्टैक्ट्स की सूची आ जाएगी. जिसके बाद आप उसे शॉर्टकर्ट के रूप में जोड़ सकते हैं.
अगर उस कॉन्टैक्ट में आप जान पहचान का नाम नहीं आ रहा है तो आप उसे एक इंविटेशन लिंक के जरिए जोड़ सकते हैं. ये एक कस्टमाइज्ड लिकं होगा जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें जोड़ सकते हैं.
यूट्यूब के इस चैट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन तरीकों को फॉलो करना होगा जो दोनों एप और वेब के लिए मौजूद हैं.