Omg: तो इसलिए 76 साल के बुजुर्ग को मिली 75 साल की सजा, वजह जानकर सन्न हो जाएगे

अपनी पत्नी की हत्या के करीब 45 साल पुराने मामले में एक व्यक्ति को 75 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है. वर्ष 1973 में उपनगरिय शिकागो मार्ग पर हत्या की गई थी. ‘कुक काउंटी सर्किट कोर्ट’ ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया, जिसके बाद 76 वर्षीय रुड को अपनी बाकी जिंदगी जेल में बितानी होगी.

मामले को पूरे होने के 45 साल बाद सुनाई गई सजा

उसकी पत्नी नौरीन कुमेता रुड की हत्या के 45 वर्ष पूरे होने से एक दिन पहले यह सजा सुनाई गई. अधिकारियों ने पहले इसे हादसे में हुई मौत बताया था. लेकिन वर्ष 2013 में पोस्ट मार्टम के बाद इसे हत्या करार दिया गया.

रुड एक एटॉर्नी और एक स्कूल बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. वर्ष 2015 में उन पर हत्या का आरोप लगाया गया था. अभियोजक ने कहा कि रुड ने इसलिए हत्या की ताकि वह बीमा राशि के 1,00,000 अमेरिकी डॉलर पा सकें. उनके अभियोजक ने कहा कि महिला की मौत एक ‘‘ दुखद दुर्घटना’’ थी और मामले में ठोस साक्ष्य की कमी है.

Back to top button