सांप को दूध पिलाने जैसी है इन 5 लोगों से दोस्ती
एक कहावत है सांप को दूध पिलाना यानी किसी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा करना जो आपका बुरा ही चाहे। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी दोस्ती (Toxic Friendship) आपके जीवन में तूफान ला सकती है। ये लोग आपके साथ छल-कपट करते हैं आपका फायदा उठाते हैं और आखिर में आपको बर्बाद करके ही छोड़ते हैं। आइए यहां आपको ऐसे ही 5 दोस्तों (Fake Friends) के बारे में बताते हैं।
जिंदगी का सफर बेहद खूबसूरत होता है और इस सफर को और यादगार बनाने में अच्छे दोस्तों का बहुत बड़ा रोल होता है। सच्चे दोस्त हमारे हर सुख-दुख में साथ निभाते हैं, हमें मोटिवेट करते हैं और लाइफ को और ज्यादा मीनिंगफुल बनाते हैं, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हर कोई आपका सच्चा दोस्त नहीं हो सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दोस्त बनकर आपके साथ सिर्फ धोखा (Life-Ruining Friendships) करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 तरह के लोगों के बारे में जिनसे आपको दोस्ती करने से बचना चाहिए।
इन 5 लोगों से न करें दोस्ती
ढोंग करते हैं
ये लोग हमेशा मुखौटा पहने रहते हैं। वे आपके सामने बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं। ये लोग आपके विश्वास का फायदा उठाते हैं और आपको धोखा देते हैं।
रखते हैं जलन
ये लोग हमेशा दूसरों की सफलता देखकर जलते हैं। वे आपकी खुशी नहीं देख सकते और आपके खिलाफ साजिश रचते हैं। ये लोग सिर्फ आपकी लाइफ में नेगेटिविटी से ज्यादा और कुछ नहीं लाते हैं।
सेल्फ ऑब्सेस्ड
ये लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं। वे दूसरों की भावनाओं की परवाह नहीं करते हैं। ये लोग हमेशा आपसे उम्मीद करते हैं कि आप उनकी मदद करें लेकिन जब आप उनकी मदद की जरूरत में होते हैं तो वे आपको अकेला छोड़ देते हैं।
झूठे लोग
ये लोग हमेशा झूठ बोलते हैं। ऐसे लोग आपको धोखा देने में माहिर होते हैं। ये लोग आपके साथ विश्वासघात करते हैं और आपके रिश्तों को भी बर्बाद कर देते हैं।
आलसी लोग
मेहनत से दूर रहना ऐसे लोगों की आदत होती है। ये लोग हमेशा दूसरों से उम्मीद करते हैं कि वे उनके लिए काम करें। यकीन मानिए, ऐसे दोस्त आपकी जिंदगी में एक बोझ की तरह होते हैं।
बेहद नुकसानदायक है इन लोगों से दोस्ती
इन लोगों के साथ रहने से आप मानसिक रूप से बहुत परेशान हो सकते हैं।
ऐसे लोगों से धोखा खाने के बाद आप किसी पर भी विश्वास नहीं कर पाएंगे।
इन लोगों के साथ दोस्ती करने के बाद आप अकेला महसूस करेंगे।
ये लोग आपकी कामयाबी में बाधा डालने के मौके ढूंढेंगे।
इन लोगों से बचने के तरीके
किसी पर भी आसानी से विश्वास न करें। लोगों को ध्यान से समझें और उनके व्यवहार पर नजर रखें।
जब आप किसी के साथ बातचीत करते हैं तो अपने अंदर की आवाज सुनें। अगर आपको कुछ अजीब लगता है तो उस व्यक्ति से दूरी बना लें।
हमेशा पॉजिटिव माइंडसेट और मेहनती लोगों के साथ दोस्ती करें।
खुद पर विश्वास रखें और अपने गोल्स को अचीव करने के लिए कड़ी मेहनत करें।