स्मृति मंधाना ने ICC को किया इम्प्रेस, 3 खिलाड़ियों को पछाड़ नाम कर ले गईं बड़ा अवार्ड

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पिछले साल जो बल्लेबाजी दिखाई उसने विश्व क्रिकेट में उनको और मजबूत बना दिया है। मंधाना को महिला क्रिकेट की महान बल्लेबाजों में गिना जाता है और इसका कारण उनका प्रदर्शन है। पिछले साल बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने जो प्रदर्शन किया था उसका लोहा आईसीसी ने भी माना है।

आईसीसी ने मंधाना को साल 2024 वेस्ट महिला वनडे क्रिकेटर चुना है। इस रेस में भारतीय टीम की उपकप्तान ने लॉरा वोलवार्डाट, टेमी बेयूमोंट और हेली मैथ्यूज को पीछे छोड़ा है।

ऐसा रहा प्रदर्शन

मंधाना ने पिछले साल अपने करियर को नए आयाम दिए। साल 2024 में उन्होंने 23 पारियों में कुल 747 रन बनाए थे। वनडे में एक कैलेंडर ईयर में मंधाना ने इतने रन पहले कभी नहीं बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक भी निकले थे। मंधाना ने ये रन 57.86 की औसत से बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 95.15 का रहा था। मंधाना ने बीते साल 100 से ज्यादा बाउंड्रीज मारी जिसमें 95 चौके और छह छक्के शामिल थे।

इसी कारण वह आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। वह इस चैंपियनशिप के दौरान चार अंकों में पहुंचने वाली सिर्फ पांचवीं क्रिकेटर ही हैं।

दूसरी बार जीता अवॉर्ड

मंधाना ने ये अवॉर्ड दूसरी बार जीता है। इससे पहले वह साल 2018 में ये अवॉर्ड जीत चुकी थी। अभी तक सिर्फ दो बार ही भारत के हिस्से ये अवॉर्ड आया है और दोनों ही बार मंधाना ने ये अवॉर्ड जीता है। मंधाना के अलावा न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स ऐसी दूसरी क्रिकेटर हैं जिन्होंने ये अवॉर्ड जीता है। उन्होंने साल 2013 और 2016 में ये अवॉर्ड जीता था।

Back to top button