SME से मेनबोर्ड में शिफ्ट होगा ये शेयर

स्वराज सुटिंग (Swaraj Suiting Share Price) कंपनी ने बुधवार को हुई अपनी बोर्ड मीटिंग में कई अहम निर्णयों की घोषणा की। जिसमें सबसे अहम कंपनी का शेयर का अब NSE के SME प्लेटफॉर्म (NSE EMERGE) से माइग्रेट होकर NSE मेन बोर्ड और सीधे BSE मेन बोर्ड पर ट्रेड होने का फैसला है। यह निर्णय शेयरधारकों, स्टॉक एक्सचेंजों और अन्य नियामक प्राधिकरणों की मंजूरी के अधीन है। इसके लिए कंपनी जल्द ही शेयरधारकों को पोस्टल बैलेट नोटिस भेजेगी।

अभी Swaraj Suiting शेयर की कीमत 180 रुपये है। आज यह 1 फीसदी से ज्यादा उछला है। इसके शेयर ने 3 साल में निवेशकों को 750 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

इसके अलावा कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिनेश आगल एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, भीलवाड़ा को आंतरिक लेखापरीक्षक (Internal Auditor) के रूप में पुनर्नियुक्त किया है। वहीं कंपनी ने FY 2025-26 से FY 2029-30 तक की अवधि के लिए संजय सोमानी एंड एसोसिएट्स, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरीज, भीलवाड़ा को सीक्रेट्रियल ऑडिटर (Secretarial Auditor) के रूप में पुनर्नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आगामी AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी।

कॉस्ट ऑडिटर की फिर नियुक्ति
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अवनेश जैन एंड कंपनी, कॉस्ट अकाउंटेंट्स, जयपुर को कॉस्ट ऑडिटर नियुक्त किया गया है। कंपनी ने बताया कि इन नियुक्तियों से संबंधित विवरण SEBI (LODR) नियम 2015 के रेगुलेशन 30 के तहत जारी परिपत्र के अनुसार शेयरधारकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

2003 में बनी स्वराज सूटिंग ग्रे और फ़िनिश्ड फ़ैब्रिक का उत्पादन करती है जिसका उपयोग होम टेक्सटाइल, बॉटम वियर आदि में किया जाता है।

स्वराज एक कपड़ा निर्माण कंपनी है जो डेनिम और पॉलिएस्टर विस्कोस (पीवी) फ़ैब्रिक में विशेषज्ञता रखती है, जिसमें सूत रंगाई, बुनाई, फ़ैब्रिक प्रोसेसिंग और फ़िनिशिंग शामिल है। डेनिम फ़ैब्रिक पर केंद्रित, 2019 में “स्वराज डेनिम” लॉन्च किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button