SL vs AFG मैच के बीच स्टार क्रिकेटर के सिर से उठा पिता का साया, कोच जयसूर्या ने दी दर्दनाक खबर

एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी डुनिथ वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मैच जीतने के बाद कोच सनथ जयसूर्या ने डुनिथ को यह दुखद समाचार दिया। बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ डुनिथ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और मोहम्मद नबी ने उनके एक ओवर में पांच छक्के मारे थे।

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलते समय श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage father dies) पर दुखों क पहाड़ टूट पड़ा। 18 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में जब वेल्लालागे मैदान पर खेल रहे थे, उसी दौरान उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

भले ही अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका ने ये मुकाबला जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई, लेकिन मैच खत्म होने के तुरंत बाद टीम के कोच सनथ जयसूर्या ने मैदान पर ही डुनिथ को यह दर्दनाक खबर दी, जिससे ये टीम की खुशी मातम में बदल गई।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कोच जयसूर्या को खिलाड़ी के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें मुश्किल समय में हिम्मत देते हुए देखा जा रहा है।

डुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन
दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के मैच में श्रीलंकाई क्रिकेटर डुनिथ वेल्लालागे का प्रदर्शन खास नहीं रहा। उन्होंने चार ओवर में 49 रन दिए और केवल एक विकेट हासिल कर पाए।

यहां तक कि अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी ने उनके एक ही ओवर में पांच छक्के जड़ दिए। इसके बावजूद श्रीलंका ने यह मैच जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की की, लेकिन मैच खत्म होने के बाद डुनिथ वेल्लालागे को एक दर्दनाक खबर मिली।

उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसकी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या और डुनिथ वेल्लालागे को आपस में बातचीत करते देखा जा रहा हैं।

श्रीलंकाई कोच ने खिलाड़ी के कंधे पर हाथ रखकर उनके परिवार में आई इस दुखद घटना पर उन्हें हिम्मत दी। वीडियो में पिता के निधन की खबर जानने के बाद डुनिथ को भागते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा जा रहा है।

इस कड़ी में पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट्री के दौरान कहा,

“डुनिथ वेल्लालागे के पिता, सुरंगा, का अभी-अभी निधन हुआ है। उन्होंने भी थोड़ा क्रिकेट खेला था। आप जानते हैं कि हमारे यहां स्कूल क्रिकेट कितना बड़ा है। उन्होंने प्रिंस ऑफ वेल्स कॉलेज की कप्तानी की थी, जब मैं सेंट पीटर्‍स स्कूल का कप्तान था।”

उन्होंने आगे कहा,

“यह सुनकर बहुत दुख हुआ। डुनिथ को यह खबर अभी-अभी दी गई है। हमारे संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। अब टीम के जश्न थोड़े फीके रहेंगे। ड्रेसिंग रूम एक परिवार जैसा होता है, और उम्मीद है कि यह घटना खिलाड़ियों को और जोड़ देगी और वे सुपर-4 चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

बता दें कि सुरंगा वेल्लालागे खुद एक क्रिकेटर थे, हालांकि उन्हें श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। इस दर्दनाक हादसे ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में श्रीलंका के पहुंचने की चमक फीकी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button