वेस्ट बैंक में इस्राइली सेना की चौकी पर हमला, छह सैनिक घायल
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब वेस्ट बैंक के जेनिन के पास इस्राइली सेना व्यापक अभियान चला रही है, जिसमें इस्राइली सैनिकों ने बुलडोजर से कई मकानों को नष्ट कर दिया है।
वेस्ट बैंक में मंगलवार को इस्राइली कब्जे वाले इलाके में एक चेकपोस्ट पर हमला हुआ। इस हमले में छह इस्राइली सैनिक घायल हुए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। हमलावर को इस्राइली जवानों ने मौके पर ही ढेर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना वेस्ट बैंक के तैसिर गांव की है, जहां इस्राइली सेना की चेकपोस्ट स्थित है। मंगलवार को एक हमलावर ने चेकपोस्ट पर गोलीबारी की।
चेकपोस्ट पर हमलावर ने की गोलीबारी
चेकपोस्ट पर गोलीबारी में इस्राइली सेना के छह जवान घायल हुए हैं। घायलों में दो जवानों की हालत गंभीर है। वहीं सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मौके पर ही ढेर हो गया। हमास और छोटे इस्लामिक जिहादी समूहों ने इस हमले की सराहना की है। हालांकि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब वेस्ट बैंक के जेनिन के पास इस्राइली सेना व्यापक अभियान चला रही है, जिसमें इस्राइली सैनिकों ने बुलडोजर से कई मकानों को नष्ट कर दिया है।
फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जेनिन में इस्राइली सेना के छापे की शुरुआत से अब तक इस्राइली गोलीबारी में कम से कम 20 फलस्तीनी मारे गए हैं। 7 अक्तूबर 2023 के हमास के इस्राइल पर हमले के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। हमलावर एम-16 असॉल्ट राइफल, दो मैग्जीन लेकर हमला करने पहुंचा था।
हमले के वक्त चौकी पर इस्राइली सेना के 11 जवान तैनात थे। हमलावर ने सीधे चौकी पर आकर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें जवानों को संभलने का मौका नहीं मिल पाया। हमले के बाद जब हमलावर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था तो सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।