
तमाम बंदिशों और सतर्कता के बावजूद भी देश में अवैध शराब या जहरीली शराब के पीने से लोगों की मौत का सिलसिला नहीं रुक रहा है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आ ही जाती हैं। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को कथित तौर पर अवैध शराब के सेवन से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
दरअसल, यह घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की है। जानकारी के मुताबिक अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। हावड़ा शहर के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के मामले का पता लगा पाएंगे।
हालांकि स्थानीय लोगों ने यह आरोप लगाते हुए शराब के एक ठिकाने में तोड़फोड़ कर दी कि यहां से अवैध शराब बेची जा रही है। उन्होंने प्रताप नामक एक शख्स पर आरोप लगाया गया कि उसने यह अवैध शराब बेची है। इतना ही नहीं यह भी आरोप लगाए गए कि पिछले एक महीने में इसी ठिकाने से अवैध शराब पीने से आसपास के इलाकों में और भी लोगों की मौत हुई है।
आरोप लगाने वाले लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि पिछले दिनों जिन लोगों की मौतें हुई हैं उनके परिजनों ने बिना पुलिस को बताए उनका अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। जहां से अवैध शराब बेची जा रही थी। मामले की जांच जरूर की जाएगी।