छह दरिंदों ने मिलकर शराब के नशे में किया था कैंसर पीड़िता से गैंगरेप, मोबाइल फ्रेंड ने उगला सच


एएसपी सिटी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने कैंसर पीड़ित किशोरी से गैंगरेप के मुख्य आरोपी शुभम यादव को दरोगा खेड़ा से गिरफ्तार किया है। गांव रहीमाबाद निवासी शुभम की निशानदेही पर भोला खेड़ा में एक निर्माणाधीन मकान की कोठरी में पुआल पर बिछी चादर, शराब की खाली बोतल, दरिंदगी में इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक वस्तु आदि बरामद हुई। केकेवी में बीकॉम के छात्र शुभम ने अपने साथी सुमित पहाड़ी, निरंजन, वीके उर्फ बउआ और बिटोला के नाम उजागर किए।
बोला कि मिस्ड कॉल के चक्कर में किशोरी से मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने अपना नाम शैलेंद्र बताकर दो दिन में जाल में फंसाया और शनिवार शाम उसे चिल्लावां बाजार में मुलाकात के लिए बुलाया था। बाइक पर बैठाकर विभिन्न स्थानों की सैर कराते हुए भोला खेड़ा ले गया। वहां रहीमाबाद के रामसिंह की प्लॉटिंग हो रही है।
शुभम ने किशोरी को बुरी तरह डरा दिया और साथियों ने उससे दरिंदगी की। गैंगरेप से किशोरी की हालत बिगड़ गई थी। शुभम ने उसे घर छोड़ने को कहा। बुरी तरह रो रही किशोरी के इन्कार पर उसे सड़क पर छोड़कर भाग निकला था।
कलमबंद बयान व पड़ताल से साफ होगी तस्वीर
एएसपी सिटी ने कहा कि पीड़िता ने शुभम व उसके दोस्त द्वारा घुमाने के बहाने सुनसान स्थान पर बनी कोठरी में ले जाकर दुष्कर्म और वीरेंद्र यादव पर मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देकर दरिंदगी की पुलिस व माता-पिता को जानकारी दी थी। इस आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करके धरपकड़ और पीड़िता को डॉक्टरी मुआयने के लिए भेजा गया। संगीन वारदात के 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।
हत्थे चढ़े मुख्य आरोपी शुभम ने जिन चार युवकों के नाम उजागर किए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पड़ताल की जाएगी कि गैंगरेप में उनकी संलिप्तता थी या शुभम ने किसी अन्य वजह से उनके नाम लिए हैं। पीड़िता की मन:स्थिति कुछ सही होने पर महिला पुलिसकर्मी के जरिए उससे दोबारा बातचीत करके दरिंदों की जानकारी ली जाएगी। पीड़िता के कलमबंद बयान और विभिन्न तरीकों से पड़ताल करके तस्वीर साफ की जाएगी। कैंसर पीड़िता से दरिंदगी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
दोस्ती की गुत्थी सुलझाने की कोशिश
चौकी इंचार्ज सचिन गुप्ता का कहना है कि ब्लड कैंसर पीड़ित किशोरी की रहीमाबाद के शैलेंद्र से मोबाइल पर बातचीत होती थी। कुछ दिनों पहले शैलेंद्र का सिमकार्ड शुभम के हाथ लगा। उसने मिस्ड कॉल की और शैलेंद्र बनकर बात करने लगा।
उसने किशोरी को कॉल करके चिल्लावां बाजार बुलाया और अपना सही नाम बताने के साथ कहा कि शैलेंद्र गांव नटकुर के पास इंतजार कर रहा है। झांसे में आई किशोरी उसकी बाइक पर सवार हो गई। सवाल उठा कि शैलेंद्र कौन है, किशोरी से उसकी दोस्ती कैसे हुई, उसका सिमकार्ड शुभम के हाथ कैसे लगा? किशोरी उसकी आवाज पहचानने में चूकी या शुभम ही शैलेंद्र बनकर बात करता था। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।
मंत्रियों ने पीड़िता को ढांढस बंधाया, पुलिस को फटकार
सरोजनीनगर में ब्लड कैंसर पीड़ित किशोरी से गैंगरेप की खबर पढ़कर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी सोमवार दोपहर लोकबंधु अस्पताल पहुंचीं। पीड़िता को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार की तरफ से उसके ब्लड कैंसर के इलाज के साथ इंसाफ दिलाया जाएगा। उसके बेहतर भविष्य के लिए आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट का निरीक्षण करने के साथ सीएमएस सुरेश सिंह चौहान को पीड़िता के इलाज में कोई लापरवाही न करने की हिदायत दी।
घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं। महिलाएं व बेटियां अभी भी असुरक्षित हैं। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही 45 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी।
महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने सोमवार शाम पीड़िता के घर जाकर उसे ढांढस बंधाया और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरोजनीनगर पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो हफ्ते पहले त्रिमूर्तिनगर में रिटायर्ड स्टाफ नर्स लूसी की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। अब ब्लड कैंसर पीड़ित किशोरी से गैंगरेप ने इलाके में सनसनी फैला दी। अपराध पर अंकुश न लगने पर वह मुख्यमंत्री व डीजीपी से शिकायत करेंगी।