14वीं शादी के लिए, ड्राइवर मुस्तकीम ने किया 13वीं बीवी का कत्ल

तीन तलाक के बाद भी देश में मुस्लिम महिलाओं की हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला यूपी के रायबरेली के नसीराबाद इलाके में देखने का मिला। जहां एक वहशी युवक ने शादी करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक ने पहले भी कई शादियां कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक अमेठी के ‘जिया का पुरवा’ गांव में रहने वाली रेशमा ने 4 साल पहले ‘फुरसतगंज’ के ‘तेंदुआ’ गांव में रहने वाले मुस्तकीम नाम के युवक से घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। मुस्तकीम पेशे से ट्रक ड्राइवर है। और वह पहले से शादीशुदा था। लेकिन इस बात की जानकारी रेशमा को नहीं थी।
गैंगरेप की शिकार बेटी ने पूछा, पापा ठीक तो हो जाऊंगी…!
रेशमा के घरवालों को मुस्तकीम के बारे में पूरी जानकारी तब मिली जब मुस्तकीम ने अपने साले को फोन पर सूचना दी की उसकी बहन की हत्या हो गयी और उसका शव नसीराबाद के शिवलामऊ में बरामद हुआ हैं। मृतक परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्तकीम के कई लड़कियों के साथ सम्बंध हैं। और रेशमा उसकी 13वीं पत्नी थी। इस वक्त आरोपी रेखा नाम की महिला को अपने साथ रखना चाहता था इसलिए उसने रेशमा की हत्या कर दी।





