कर्नाटक में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जानें बाकी राज्यों का हाल

देश भर में सक्रिय मॉनसून की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन पर असर पड़ा है. कर्नाटक में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.छह जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी कर्नाटक, कोंकण, गोवा और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. वहीं, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा विदर्भ, गुजरात, पश्चिम बंगाल में 8 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, कोडगु, शिवमोग्गा, हसन, मांड्या, मैसूरु, दावणगेरे, तुमकुरु, रामनगर, यादगीर, कोप्पला, हावेरी, बीदर, कलबुरागी, गडग और चिक्कमगलुरु में पिछले दिनों से तेज बारिश हो रही है. बेंगलुरू के व्यस्त चिक्कापेट इलाके में लगातार हो रही बारिश के चलते शनिवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल के पास मुत्तल्ली से स्थानीय अधिकारियों ने 10 से अधिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा

https://twitter.com/Indiametdept/status/1555850150190673925?

वहीं, छत्तीसगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार,आज कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागाँव, कांकेर, नारायणपुर, धमतरी व गरियाबंद जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस वजह से कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. आज ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे. दिन में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बिहार में भी अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

Back to top button