गुस्से में कुर्सी पर बैठकर दिखाती हूं कि देखो मैं पूरी तरह से सेटल हूं, मुझे अब और सेटल नहीं होना है: एकता कपूर

किसी समय सेक्स से जुड़ी बातें केवल बेडरूम तक ही सीमित थीं। लेकिन, अब इस मुद्दे पर भी खुलकर बातें होनी लगी हैं, जिसका प्रभाव अब सिनेमा में भी दिखने लगा है। हाल ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ में सेक्स एजुकेशन जैसे मुद्दे को उठाया गया हैं। अब एकता कपूर की नई फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भी सेक्स के मुद्दे पर खुलकर बात की गई है। लेकिन, एकता कपूर को अपनी शादी के मुद्दे पर बात करना कतई अच्छा नहीं लगता।

शादी को लेकर एकता कपूर का अलग नजरिया रहा है। वह कहती हैं, ‘अक्सर मुझसे पूछा जाता था कि मैडम आप सेटल कब हो रही हैं ? यह बात सुनकर मुझे बहुत चिढ़ होती थी। अब लोगों को कैसे मैं समझाऊं कि मैं पूरी तरह से सेटल हूं, अब कितना सेटल होना है। गुस्से में कुर्सी पर बैठकर दिखाती हूं कि देखो मैं पूरी तरह से सेटल हूं, मुझे अब और सेटल नहीं होना है।’

एकता कपूर कहती हैं, ‘लोगों ने अपने दिमाग में यह बात बैठा ली है कि कोई भी महिला शादी के बाद सेटल होती है। यह सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि सेटल होने के लिए शादीशुदा ही होना जरूरी क्यों है? क्या शादी के बिना एक महिला अपनी जिंदगी नहीं जी सहती है। हर किसी का अपनी जिंदगी को जीने का एक अलग नजरिया है। जरूरी नहीं कि जिंदगी और सेटल होने के लिए शादी ही किया जाए।’

शादी करके सेटल हो जाने की बात सिर्फ महिलाओं के साथ ही नहीं पुरुषों के साथ भी होती है। एकता कपूर कहती हैं, ‘शादी करके सेटल हो जाने की बात सिर्फ महिलाओं से ही नहीं, बल्कि पुरुषों से भी की जाती है। सलमान भाई से भी अक्सर यही सवाल किया जाता है कि शादी करके सेटल कब हो रहे हैं। यह सुनकर बड़ा ही अजीब सा लगता है। लोगों की इस सोच पर मुझे बड़ा आश्चर्य होता है।’

फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का निर्माण अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म में कनिका कपूर की भूमिका निभा रही भूमि पेडनेकर अपनी पसंद के लड़के से शादी तो कर लेती हैं, लेकिन उसे वह सुख नहीं मिलता, जिसकी उम्मीद वह करती है। अपनी इस परेशानी को वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ के साथ शेयर करती है।

Back to top button