रामायण की सीता को अब करना पड़ रहा है यह काम
दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाला धार्मिक और अद्भुत सीरियल रामायण किसे याद नहीं है बीते समय में हर कोई रामायण देखने का इतना ज्यादा शौकीन था कि जिस समय रामायण दूरदर्शन पर आता था उस समय वह अपने सारे काम छोड़ कर एक जगह एकत्रित हो जाते थे और यह धारावाहिक देखते थे गांव में तो आलम यह था कि जब रामायण आती थी उस समय सब अपना काम छोड़ कर रामायण देखने लग जाते थे
बीते समय में बहुत कम लोग इसे थे जिनके घर में टीवी होती थी इसलिए गांव की चौपाल में एक टीवी रख दी जाती थी और वहां पर पूरे गांव वाले एक साथ बैठकर रामायण देखते थे रामायण को जितनी प्रसिद्धि और जितनी ख्याति उस समय मिली थी शायद ही ऐसा कोई सा अन्य धारावाहिक है जिसे इतनी प्रसिद्धि और लोकप्रियता मिली हो आलम यह हो गया था की रामायण में अभिनय करने वाले कलाकारों को ही भगवान का अवतार माना जाने लग गया था
इनके स्टाइल पर न करना डाउट, इन 5 कारणों से जरूर देखें ‘102 नॉट आउट’
रामानंद सागर के द्वारा धारावाहिक रामायण में भगवान राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल और माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखालिया को तो लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे लोग उन्हें भगवान मानने लग गए थे जब भी भगवान राम और माता सीता का जिक्र होता तो लोगों के मन में अरुण गोविल और दीपिका चिखालिया की छवि सामने आ जाती थी उस समय हर कोई रामायण को इतना पसंद करता था जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हर किसी के मन में रामायण इस तरह वास कर लिया था कि हर कोई इसका दीवाना हो गया था.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामायण में माता सीता का अभिनय करने वाली दीपिका चिखालिया इन दिनों कहां पर है और वह अब क्या कर रही है हर किसी के मन में यह बात खटक रही होगी कि माता-पिता का अभिनय करने वाली दीपिका आजकल क्या कर रही हैं?
रामायण में जब उन्हें माता सीता का अभिनय करने का रोल ऑफर हुआ था तब दीपिका की उम्र महज 16 वर्ष की थी दीपिका ने रामायण के अलावा कई फिल्मों में काम किया लेकिन बी ग्रेड की फिल्मों में रामायण में आने से पहले दीपिका ने कई बंगाली तेलुगु तमिल फिल्मों में भी काम किया अधिकतर उनके द्वारा की जाने वाली फिल्में बी ग्रेड की होती थी लेकिन उन्हें फिल्मों में इतनी सफलता नहीं मिली जितनी उन्हें कामयाबी धारावाहिक रामायण से मिली और रामायण के बाद ही उन्हें हर कोई जानने और पहचानने लगा.
राजनीति :
शायद आप इस बात से अवगत नहीं होंगे लेकिन दीपिका राजनीति में सांसद भी रहे चक चुकी हैं उन्होंने 1991 में बड़ोदरा से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में विजई होकर सांसद बनी थी.
क्या कर रही है दीपिका :
रामायण में माता सीता का अभिनय करने वाली दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की और इन दिनों वह अपने पति के साथ ही बिंदी टिप्स श्रंगार नेलपालिश के व्यवसाय में अपने पति कि सहायता कर रही है दीपिका की दो बेटियां हैं दीपिका ने शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लिया है और वह अपने पति की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड बन चुकी है.