सिरोही: ज्ञानदीप भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद जोशी ने भी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे किसी भी समस्या या सुझाव के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से एक मंच पर आकर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया।
सिरोही आबूरोड के मानपुर क्षेत्र स्थित ज्ञानदीप भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी को और मजबूत बनाने और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान रेवदर विधानसभा प्रभारी गोविंद बंजारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बंजारा ने की।
प्रभारी गोविंद बंजारा ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जो बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होने और पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अतीत को भूलकर हर कार्यकर्ता को संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद जोशी ने भी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे किसी भी समस्या या सुझाव के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से एक मंच पर आकर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर रेवदर विधायक मोतीराम कोली, पीसीसी महासचिव हरीश चौधरी, आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया, पीसीसी सदस्य अमित जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत, कांग्रेस ओबीसी जिलाध्यक्ष भवनीश बारोट सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और एकजुटता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष गणेश बंजारा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष हीरसिंह इंदा, प्रवक्ता हिमांशु त्रिवेदी, सरपंच ललिता गरासिया, पार्षद सुरेश बंजारा, जितेंद्र बंजारा, शमशाद अली, किरण रैगर, कैलाश माली, अनिल बंजारा, मुकेश जीनगर, नरेंद्र कछावा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।