योद्धा के प्रीमियर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैमिली से करवाई दिशा पाटनी की मुलाकात

देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म ‘योद्धा’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। करण जौहर निर्मित फिल्म को लेकर लम्बे समय से बज बना हुआ था। आखिरकार मूवी रिलीज भी हो गई है। गुरुवार की शाम को फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर था। इसमें फिल्म की कास्ट के साथ-साथ परिवार और दोस्त भी शामिल हुए थे।

पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी (Disha Patani) और राशि खन्ना (Raashii Khanna) अहम भूमिका में हैं। अभिनेता पहली बार दिशा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। पर्दे के पीछे सिद्धार्थ और दिशा की अच्छी बॉन्डिंग भी दिखाई दी। अब एक वीडियो में दिशा से मिलने पर सिद्धार्थ की मां का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ की फैमिली से मिलीं दिशा पाटनी
गुरुवार की शाम को ‘योद्धा’ का ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया। प्रीमियर में सिद्धार्थ को चीयर करने पत्नी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और उनका परिवार भी पहुंचा था। कियारा ब्लू कलर सूट-पैंट में स्टाइलिश बनकर पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर प्रीमियर नाइट की ढेर सारी झलकियां वायरल हो रही हैं। इनमें से एक वीडियो में दिशा पाटनी और सिद्धार्थ की मॉम का स्पेशल मोमेंट कैद हो गया।

दिशा से मिलकर कैसा था सिद्धार्थ की मां का रिएक्शन?
‘योद्धा’ के प्रीमियर में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी फैमिली से दिशा पाटनी की मुलाकात करवाई। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दिशा से मिलकर सिद्धार्थ की मां का रिएक्शन सभी का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, जब सिद्धार्थ की मां ने दिशा से मुलाकात की तो वह बहुत खुश हुईं। मुलाकात के बाद दोनों काफी समय तक एक-दूसरे के साथ मजेदार बातें करते हुए नजर आए। दिशा और सिद्धार्थ की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Back to top button