सिद्धार्थ से ब्रेकअप की खबरों के बीच आलिया ने कहा कुछ ऐसा…

एक समय में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के बीच लिंकअप की खबरें खूब चर्चा में रहीं। यूं तो दोनों ने अपनी डेटिंग या रिलेशनशिप की खबरों पर कभी मुहर नहीं लगाई लेकिन दोनों को कई बार साथ देखा गया। फिर पिछले साल खबरें आई कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। भले ही दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हो, लेकिन लगता है आलिया के दिल में अभी भी सिद्धार्थ के लिए प्यार हैं।
आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजी’ के प्रमोशन के लिए फेसबुक लाइव आईं थी। लाइव के दौरान आलिया ने कहा, मैं सिद्धार्थ कदम से बात करना चाहूंगी क्योंकि मुझे सिद्धार्थ नाम पसंद है। अब आलिया ये कहकर अपना मैसेज किसे देना चाहती थीं ये बात तो आप बखूबी समझ गए होंगे।
आलिया और सिद्धार्थ साल 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में साथ नजर आ चुके हैं और तभी से इन दोनों की डेटिंग की खबरें आ चुकी हैं। दोनों ने इस फिल्म से डेब्यू किया था इसके बाद दोनों की जोड़ी ‘कपूर एंड सन्स’ में भी साथ दिखी।
बात करें आलिया के फिल्मों की तो फिलहाल वह ‘राजी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा आलिया ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी जमेगी। हाल ही में वो ‘ब्रहास्त्र’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर भारत लौटी हैं।