SI Result 2025: यूकेपीएससी ने रिजल्ट के साथ जारी की कट ऑफ लिस्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, अब वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, यूकेपीएससी की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स और परीक्षा में प्राप्त कुल अंक की सूची भी देख सकते हैं।

इस दिन हुई थी परीक्षा
यूकेपीएससी की ओर से शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए सब इंस्पेक्टर और गुल्मनायक के लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित कराई गई थी। जिसके बाद 14 मई को दस्तावेज सूची जारी की गई थी।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
यूकेपीएससी सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
अब यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
अंत में रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

यहां देखें कट ऑफ लिस्ट
सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस)
यूआर- 205.6687
यूआर/यूएफ- 179.2302
ईडब्ल्यूएस- 201.8555
ईडब्ल्यूएस/यूएफ 179.2293
ओबीसी- 198.8059
ओबीसी/यूएफ- 175.4163
एससी- 174.1453
एससी/यूएफ- 168.5524
एसटी- 189.3987
डीएफएफ- 170.8409
ईएक्सएस-151.2662

सब इंस्पेक्टर-(अभिसूचना)
यूआर- 201.6021
यूआर/यूएफ- 182.5343
ईडब्ल्यूएस-195.2457
ईडब्ल्यूएस/यूएफ- 177.9584
ओबीसी- 194.9918
ओबीसी/यूएफ- 174.6537
एससी- 167.7895
एससी/यूएफ- 162.9598
एसटी- 186.3480
ईएक्सएस- 154.0623

गुल्मनायक (पुरुष)
यूआर-190.1614
ईडब्ल्यूएस-185.3309
ओबीसी- 186.3482
एससी-160.6718
एसटी- 177.4506
डीएफएफ- 163.4692

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button