Shubman Gill की फिटनेस का ‘सीक्रेट फॉर्मूला’, हर जगह साथ लेकर चलते हैं ‘एल्केलाइन वॉटर आरो’

 तीसरे वनडे के लिए इंदौर पहुंचे भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पीने के पानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, शुभमन पानी ‘एल्केलाइन’ वॉटर आरओ सिस्टम अपने साथ लेकर यहां पहुंचे हैं, जिसकी कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद शुभमन ये आरओ अपने साथ लेकर आए हैं, लेकिन इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है।

Gill हर जगह ‘Alkaline Water RO’ साथ लेकर चलते हैं

शुभमन गिल (Shubman Gill Alkaline Water RO) पिछले छह-सात महीने से इस एल्केलाइन वॉटर आरओ को अपने साथ रखते हैं और वह इसी से पानी पीते है।

भारतीय कप्तान अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क हैं और एल्केलाइन वाटर रिकवरी और हाइड्रेशन में काफी मदद करता है। इसमें काफी एंटीआक्सीडेंट गुण होते हैं। कुछ शोध बताते हैं कि यह पानी सामान्य पानी की तुलना में कोशिकाओं को बेहतर तरीके से अवशोषित होता है।

कोहली भी एल्केलाइन वॉटर का इस्तेमाल करते हैं

केवल गिल ही नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी एल्केलाइन वॉटर का सेवन करते हैं। गिल से जुड़े सूत्र ने कहा कि काफी समय से वह एल्केलाइन आरओ लेकर चलते हैं। अब अधिकतर एथलीट इसका इस्लेमाल करते हैं।

अधिकतर खिलाड़ियों के यहां यही आरओ लगा होता है। हाल ही में इंदौर में प्रदूषित पानी से हुई मौतों से इसको जोड़ना गलत है। इस पानी से एथलीट अच्छी रिकवरी करते हैं। सब जगह इसकी बोतल मिलना मुश्किल होता है। लंबे दौरे में आपको अलग-अलग शहर जाना होता है। हर शहर में एल्केलाइन पानी मिलनी समस्या होती है। गिल अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी संजीदा हैं इसलिए वह इस आरओ को लेकर चलते हैं।

IND vs NZ: आज इंदौर में ‘अग्निपरीक्षा’

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैच हो चुके है और आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा, जो भी टीम ये मैच जीतेगी उसके नाम वनडे सीरीज हो जाएगी। भारतीय टीम के सामने 37 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बड़ी चुनौती रहेगी।

बीते करीब चार दशक में भारत ने न्यूजीलैंड से अपने घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। इंदौर के जिस होलकर स्टेडियम पर यह मुकाबला होने जा रहा है, वहां भी भारत ने कभी कोई वनडे मैच नहीं हारा है। इतिहास भारत की उम्मीदों को जगाता है और शुभमन गिल की सेना सीरीज जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी।

IND vs NZ ODI 2026: दोनों टीमें

भारत- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, मिचेल हेय, निक कैली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फोल्क्स, डेरेल मिचेल, ग्लैन फिलिप, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनाक्स, माइकल रे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button