
लखनऊ : राजधानी के श्याम नगर कालोनी, अमराई गांव में 16 नवंबर से 23 नवंबर 2022 तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन होगा, जिसमें भक्तगण मोक्षदायिनी श्रीमदभागवत कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करेंगे। कथा के पश्चात 23 नवंबर को एक भंडारे का आयोजन होगा। श्यामनगर कालोनी के निवासीगण कार्यक्रम व्यवस्था को सुचारू रूप से आयोजित करेंगे। कलश यात्रा पहले दिन 16 नवंबर को ही आयोजित होगी।
सुर समूह बिनती करि पहुँचे निज निज धाम।
जगनिवास प्रभु प्रगटे अखिल लोक बिश्राम॥