देश की आर्थिक तरक्की पर फिक्की की एजीएम में बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry) की 96वीं एजीएम को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने देश के आर्थिक विकास पर बात की और कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, ऐसे में यह स्वभाविक है कि भारत की आर्थिक तरक्की का असर अन्य देशों की आर्थिक तरक्की पर भी पड़ेगा। यही वजह है कि भारत को आज के समय का ग्रोथ इंजन कहा जा रहा है। यह सभी भी है। 

चीनी की विकास की रफ्तार पड़ी धीमी
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। साल 2027 तक कई विशेषज्ञों का कहना है कि हम शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे। दुनिया की शीर्ष रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भी कहा है कि भारत आज दुनिया के ग्रोथ इंजन की भूमिका में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की विकास की रफ्तार धीमी होगी और भारत की विकास की रफ्तार तेज होगी। 

पीयूष गोयल ने भी की थी तारीफ
इससे पहले शुक्रवार को फिक्की की एजीएम को संबोधित करते हुए भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत को साल 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार और हमारे उद्योग सामूहिक रूप से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। देश के पास 600 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। निवेशक भारत का रुख कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि भारत की अर्थव्यवस्था में विश्वास बढ़ा है। विदेशी बैंकर भारतीय मुद्रा को दुनिया में सबसे सुरक्षित बता रहे हैं। 

Back to top button