श्री फतेहगढ़ साहिब से लौट रही संगत के साथ बड़ा हादसा
शहीदी दिवस के मौके पर श्री फतेहगढ़ साहिब से माथा टेककर लौट रही संगत के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। संगत की ट्रैक्टर ट्रॉली एक ट्रॉली से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान अवतार सिंह उर्फ तारू (32) और सुरिंदर सिंह (15) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक खेमकरण विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुरा गांव के रहने वाले थे। इस हादसे में 10 से ज्यादा तीर्थयात्री घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मंडी गोबिंदगढ़ थाना पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद खेमकरण में शोक की लहर है।