पुलिसवाले की इस हरकत की वजह से सपना चौधरी को छोड़ना पड़ा शो

अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाली डांसर सपना चौधरी पुलिसवाले की इस हरकत का शिकार बन गईं..

सपना चौधरी का डांस शुरू हो गया था बस इसी बीच एक पुलिसवाले ने उनका डांस रुकवा दिया यह कह कर कि यहां पर शो करने के लिए परमिशन नहीं ली गई, इसलिए यह शो नहीं हो सकता।
बस उस पुलिसवाले ने इतना कहा और सपना चौधरी स्टेज से उतरी और शो छोड़कर चलती बनीं।