क्या आप जानते है इस छोटे कद वाले एक्टर की पत्नी है बेहद खूबसूरत..?

बॉलीवुड में जहां एक तरफ फिट एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को लिया जाता है तो वहीं फिल्मों में कैरेक्टर रोल की भी उतनी ही एहमियत होती है, उसमें चाहे एक्टर कितना ही पतला, मोटा या फिर छोटा हो। ऐसे में बात करेंगे टीवी और फिल्मों के चर्चित छोटे कलाकार के बारे में जिनका नाम ‘केके गोस्वामी’ है…

टीवी एक्टर के के गोस्वामी का कद बेहद छोटा है जिसके कारण उन्हें शुरुआती दौर में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा। लेकिन उनके बुलंद हौंसलों ने उनके करियर में ऊंची उड़ान भरी और आज टीवी का जाना-माना चेहरा बन चुके हैं।
गौरतलब है कि केके ने अपने करियर की शुरुआत टीवी कार्यक्रमों से की थी। वे कई पॉपुलर शोज जैसे की विकराल और गबराल, गुटर गु, शक्तिमान आदि में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं के के कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
के के मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। उनकी लंबाई केवल 3 फीट की है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी बीवी दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। पहले पिंकु के घरवाले के के और पिंकु के शादी के खिलाफ थे लेकिन के के के उभरते करियर को देख पिंकु के परिजन मान गए।