शॉपिंग के नशे में पागल है लड़की, उड़ा देती है सारे पैसे, पूरे घर में भर रखे हैं पैकेट

किसी चीज़ के पसंद होने और उसके लत या नशा बन जाने में बहुत फर्क है. कुछ पसंद आता है तो लोग इसे बार-बार करना चाहते हैं लेकिन अगर कोई चीज़ नशा बन जाती है तो इंसान इसे करने से खुद को रोक ही नहीं पाता. एक लड़की ने अपने ऐसे ही अजीबोगरीब नशे के बारे में लोगों को जब बताया तो लोग हैरान रह गए.
नशा किसी भी चीज़ का हो, अच्छा नहीं होता. एक लड़की को ऐसा ही नशा है – शॉपिंग करने का. वो खुद को चीज़ें खरीदने से रोक ही नहीं पा रही है जबकि उसके पास इतने पैसे भी नहीं बचे हैं. दिलचस्प तो ये है कि वो ऐसी-ऐसी चीज़ें भी मंगा लेती है, जिसकी उसे ज़रूरत भी नहीं है. उसका पूरा घर ऐसे ही बिना खोले हुए बॉक्सेज़ से भरा हुआ है.
महिला को है शॉपिंग का नशा
ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक लड़की ने अपनी एक अजीबोगरीब आदत के बारे में बताया. उसने कहा कि उसे शॉपिंग का नशा हो गया है. ये इतना गंभीर है कि वो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जूते और कुछ भी खरीद लेती है. उसके घर में इन चीज़ों के ऐसे तमाम बॉक्स पड़े हैं, जिन्हें मंगाने के बाद उसने कभी खोला भी नहीं. 19 साल की लड़की का कहना है कि वो कुछ भी खरीद ले रही है और इसकी वजह से उसे आर्थिक और मानसिक नुकसान भी हो रहा है. बावजूद इसके लड़की खुद को रोक नहीं पा रही है. कई बार तो वो शर्मिंदा भी महसूस करती है लेकिन ये उसके वश में नहीं रहा है.
‘जब कंगाल हो जाओगी, तब खत्म हो जाएगा’
लड़की की इस पोस्ट पर लोगों ने रिप्लाई भी किया है. एक यूज़र ने लिखा – ‘जब रेंट देने के पैसे नहीं रहेंगे, तो ये अपने आप ही खत्म हो जाएगा.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा – दरअसल तुम्हें खुशी चाहिए. शॉपिंग करने से तुम्हें वो मिल रही है. बेहतर है कि कहीं और खुशी ढूंढ लो, ये खत्म हो जाएगा वरना तुम बर्बाद हो जाओगी. ज्यादातर लोगों ने लड़की को यही सलाह दी कि वो अपने एडिक्शन से बाहर आ जाए, वरना उसकी दिक्कतें बढ़ेंगी ही.