70 रुपये के विवाद में दुकानदार की हुई हत्या, दहशत में परिजन

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में 70 रुपये के विवाद में किराना दुकानदार अमीरी साह (36) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित पिता और एक पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे की तलाश जारी है। घटना के बाद से परिजन दहशत में हैं।
अमीरी साह ने बकाया 70 रुपये की मांग एक दिन पूर्व गांव के ही बिहारी ठाकुर से की थी। इसे लेकर रविवार की सुबह दोनों लोगों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान बिहारी ठाकुर उर्फ बिगन ने अपने बेटों संतोष ठाकुर और राजकुमार ठाकुर के साथ मिलकर दुकानदार को चाकू मार दिया। आनन-फानन में घायल दुकानदार को रक्सौल डंकन अस्पताल ले लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मुखिया आरती देवी के पति रामविनय सिंह ने बताया कि बकाया रुपये के विवाद में हत्या हुई। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी नेबताया कि इस मामले में बिहारी ठाकुर और उसके एक बेटे को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे बेटे राजकुमार की तलाश में छापेमारी की जा रही है।