शिल्पा शिंदे के पति ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘शो छोड़ना उनकी फितरत में शामिल’


शिल्पा के बारे में बात करते हुए रोहिताश गौड़ ने कहा – ‘शुंभागी अत्रे और शिल्पा दोनों की तुलना नहीं हो सकती है। इतना जरूर है कि लुक देखा जाए तो शिल्पा बहुत सुंदर थी। स्क्रीन पर रियल भाबी की तरह लगती थीं। जब भी शिल्पा स्क्रीन पर आती थी तो उनके लुक में एक जादू था। शो से उनका जाना हमें घाव दे गया था। ऐसा लगने लगा था कि छोड़ो यार अब बहुत हो गया।’
वहीं शुभांगी अत्रे के बारे में रोहिताश ने कहा – ‘उनका काम बहुत अच्छा है। जब वह शो में आई थीं तो काफी प्रेशर था उनके ऊपर। हम लोगों ने उन्हें बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दिया। कुछ चीजें डायरेक्टर की और कुछ अपनी डालकर एक नई अंगूरी बना दी।’
रोहिताश ने कहा – ‘शिल्पा को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी। अगर आप शिल्पा के पिछले सीरियल को देखें तो ज्यादातर ऐसा करती हुई देखी गई। फिर चाहे चिड़िया घर हो या फिर कोई। सीरियल करना और उसे छोड़ना उनकी फितरत में शामिल है। वह सीरियल से बहुत जल्दी ऊब जाती हैं।’ आपको बता दें, साल 2016 में शिल्पा शिंदे और ‘भाबी जी घर पर है’ के मेकर्स की बीच शो को लेकर झगड़ा हो गया था।
यहां तक की शिल्पा ने टीम पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साथ ही प्रोड्यूसर संजय कोहली पर भी कई आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में सारे आरोप हटा लिए। शिल्पा जल्द ही टेलीविजन पर सुनील ग्रोवर के साथ एंट्री करने वाली है।