शिल्पा शिंदे, सुनील ग्रोवर का Rain Dance, पानी में घुलता ऐसा रोमांस पहले नहीं देखा होगा: विडियो

पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों शिल्पा शिंदे के साथ कॉमेडी शो ‘जियो धन धना धन’ में नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच फिल्माया गया एक रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिल्म ‘हम तुम’ का ये गाना पर्दे पर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था. सुनील ग्रोवर का इतना रोमांटिक अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा जितना कि इस गाने में नज़र आ रहा है. दर्शकों को सुनील, शिल्पा की केमेस्ट्री इस शो में काफी पसंद आ रही है. वीडियो में लाल रंग की साड़ी पहने भीगती हुई शिल्पा बेहद हॉट नज़र आ रही हैं. वहीं सुनील ग्रोवर भी गजब के लग रहे हैं. शिल्पा शिंदे, सुनील ग्रोवर का Rain Dance, पानी में घुलता ऐसा रोमांस पहले नहीं देखा होगा: विडियो

बता दें, यह शो क्रिकेट और कॉमेडी की जुगलबंदी को परोस रहा है. शो के 22 एपिसोड होंगे.कॉमेडियन, एक्टर सुनील ग्रोवर के आजकल दिन अच्छे चल रहे हैं. उनका नया क्रिकेट कॉमेडी शो ‘जिओ धन धना धन लाइव’ लोगों को पसंद आ रहा है, आए दिन नए लोग उनके शो से जुड़ते जा रहे हैं. वहीं सुनील को मशहूर फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज ने अपनी फिल्म ‘छुरियां’ में कास्ट किया है. इस फिल्म में दो हीरोइने होंगी. फिल्म दो बहनों की कहानी है जिसमें ‘दंगल गर्ल’ सान्या मलहोत्रा और टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान लीड किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म सुनील के अलावा मशहूर एक्टर और कॉमेडियन विजय राज को भी साइन किया गया है.

अभी अभी : उत्तराखंड के सैन्य गौरव को दर्शाती फिल्म मेजर निराला का प्रोमो हुआ रिलीज़

वहीं शिल्पा शिंदे की बात करें तो टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से शिल्पा काफी मशहूर हुईं थी. इस सीरियल में वह अंगूरी भाभी की भूमिका में नजर आती थीं और सीरियल में उनका बोलने का अंदाज भी काफी मशहूर हुआ था. लेकिन बाद में निर्माताओं के साथ विवाद के चलते उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा काफी दिन घर बैठने के बाद उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला जिसमें वे विनर रहीं.

एक नज़र देखिए दोनों का ये रोमांटिक वीडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button